Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारतीय पहलवान रवि दहिया फाइनल में हारे, लेकिन देश को दिलाया सिल्वर मेडल

भारतीय पहलवान रवि दहिया फाइनल में हारे, लेकिन देश को दिलाया सिल्वर मेडल

0
186

टोक्यो ओलिंपिक में आज पुरुषों के फ्री स्टाइल 57 किलो रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल मुकाबला भारतीय पहलवान रवि दहिया का मुकाबला रूस ओलिंपिक कमिटी के जवुर उगुवेय के बीच हुआ. मैच की शुरूआत में रेसलर रवि दहिया रूसी खिलाड़ी से पीछे होते नजर आए. पहले राउंड में जवुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4-2 की बढ़त बना ली थी. उसके बाद रवि लगातार कोशिश करते रहे लेकिन बढ़त को कम करने में सफल नहीं हो सके. Ravi Dahiya final defeat

फाइनल मुकाबले में रवि दहिया को मिली हार  Ravi Dahiya final defeat

रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल मुकाबला भारतीय पहलवान रवि दहिया गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब नहीं हुए. लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने रजत पदक अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ रवि दहिया ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाले दूसरे कुश्ती खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले सुशील कुमार ने लंदन ओलिंपिक में इस तरीके की कामयाबी हासिल की थी. Ravi Dahiya final defeat

लेकिन रजत पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रवि 

हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीता. उनको मिलने वाली इस कामयाबी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि रवि दहिया ने अपना फाइनल मैच बहुत बहादुरी से खेला है. इसकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं और उनको बधाई देता हूं. उनके लिए क्लास-1 की नौकरी सुनिश्चित की गई है. वे हरियाणा में जहां भी चाहें 50% की कंसेशन पर एक प्लाट दिया जाएगा. इतना ही नहीं हरियाणा सीएम ने आगे कहा कि उनको 4 करोड़ रुपये की राशि भी दी जाएगी. उनके गांव नहरी में आधुनिक सुविधाओं से लैस रेसलिंग का एक इंडोर स्टेडियम बनवाया जाएगा. Ravi Dahiya final defeat

टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जीत हार तो खेल का हिस्सा है. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. रवि दहिया को बहुत-बहुत बधाई. उनके प्रदर्शन से करोड़ो युवाओं को खेलों में आने, खेलों को करियर के रूप में लेने और भविष्य में भारत के लिए मेडल जीतने की प्रेरणा मिली है. Ravi Dahiya final defeat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-cycle-rally/