Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > Reliance Jio लाया नया प्लान, रोजाना पांच GB हाईस्पीड डेटा मिलेगा

Reliance Jio लाया नया प्लान, रोजाना पांच GB हाईस्पीड डेटा मिलेगा

0
587

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को प्रति दिन चार जीबी डेटा देने की पेशकश की है। ग्राहकों को इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए 509 रूपए खर्च करने पड़ेंगे।

Reliance Jio ने तीन प्लान लॉन्च किये

जियो के पास ऑफर करने के लिए कई एसे प्लान हैं जिनमें 2 जीबी डेली डेटा दिया जा रहा है। 198 रूपये के प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2 जीपी डेटा मिलेगा। इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे।

डेली 3 जीबी डेटा वाले प्लान

डेली 3जीबी डेटा वाले प्लान्स की बात करें तो इसमें 299 रूपये का पैक मिलता है। साथ ही 100 फ्री एसएमएस और जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

398 रूपए के रिचार्ज में 70 दिनों तक बढ़ा सकते हैं। इस दौरान जियो यूजर्स को 140 जीबी डेटा मिलेगा।

डेली 4जीबी और 5 जीबी डेटा

जियो का 509 रूपये का प्लान अगर आप सब्सक्राइब करते हैं तो इसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 4जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 4जीबी डेली डेटा भी अगर आपके लिए कम है तो आप 799 रूपये के प्रीपेड प्लान को चुन सकते हैं।