Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रूस ने यूक्रेन पर किया हमला? दोनों देश एक दूसरे पर लगा रहे गोलीबारी का आरोप

रूस ने यूक्रेन पर किया हमला? दोनों देश एक दूसरे पर लगा रहे गोलीबारी का आरोप

0
495

रूस और यूक्रेन के बीच पैदा हुई तनाव की स्थिति अपनी चरमसीमा पर पहुंच गई है. इस बीच लात्विया के रक्षा मंत्री और उप प्रधानमंत्री आर्टीज पाबरिक्स ने एक नक्शा ट्वीट करते हुए साफ-साफ लिख दिया कि ‘रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है.’ लेकिन दोनों देश अभी भी एक दूसरे पर गोलीबारी का आरोप लगा रहे हैं.

कल शाम यूक्रेन में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने जानकारी देते हुए कहा कि रूस के समर्थन वाले अलगाववादियों ने डोनबास के एक स्कूल पर हमला किया है. इस इलाके पर यूक्रेन की सरकार का नियंत्रण है. ठीक इसी वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हर संकेत बता रहा है कि रूस यूक्रेन पर हमले को तैयार है.

अमेरीकी राष्ट्रपति ने साफ कहा कि यूक्रेन से लगी सीमा से रूसी सेना की वापसी को कोई संकेत नहीं है. अमेरिका का मनना है कि रूस ऐसी बात कहकर यूक्रेन में घुसने का बहाना तलाश रहा है. अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों ने कहा कि रूस युद्ध शुरू करने की कोशिश में है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-299/