Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में होने वाला डिफेंस एक्सपो स्थगित, रक्षा मंत्रालय ने किया ऐलान

गुजरात में होने वाला डिफेंस एक्सपो स्थगित, रक्षा मंत्रालय ने किया ऐलान

0
443

गांधीनगर: गुजरात में होने वाले डिफेंस एक्सपो में बड़ा अपडेट आया है. 10-14 मार्च को होने वाला डिफेंस एक्सपो स्थगित कर दिया गया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता भारतभूषण बाबू ने घोषणा की है कि डिफेंस एक्सपो को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने ट्वीट किया कि 10 से 14 मार्च तक गुजरात के गांधीनगर में होने वाले डिफेंस एक्सपो को लॉजिस्टिक समस्याओं के कारण स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी.

कुछ लॉजिस्टिक कारणों से डिफेंस एक्सपो को स्थगित कर दिया गया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध की वजह से डिफेंस एक्सपो को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. गुजरात में होने वाले भव्य डिफेंस एक्सपो को लेकर कई तैयारियां जोरों पर चल रही थी. इसके लिए अहमदाबाद में सड़कों को बंद करने की भी घोषणा कर दी गई थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि युद्ध की स्थिति बहाल होने के बाद ही एक्सपो कब होगा इसकी घोषणा की जाएगी.

गौरतलब है कि साल 2022 में गुजरात में कई बड़े कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं. वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम और अहमदाबाद का फ्लावर शो पिछले महीने कोरोना की तीसरी लहर के कारण रद्द कर दिया गया था. उसके बाद भव्य डिफेंस एक्सपो का आयोजन होना था. लेकिन यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ गया जिसकी वजह से इसे भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-budget-will-get-food-for-5-rupees/