Gujarat Exclusive > राजनीति > यूपी में मुस्लिम महिलाओं पर लोग जुल्म ना कर सकें इसके लिए योगी सरकार जरूरी है: PM मोदी

यूपी में मुस्लिम महिलाओं पर लोग जुल्म ना कर सकें इसके लिए योगी सरकार जरूरी है: PM मोदी

0
333

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान चल रहा है. मुझे ये जानकर खुशी हुई कि ठंड में भी सुबह-सुबह लोग बहुत बड़ी कतारें लगाकर मतदान के लिए पहुंचे हैं. मैं यहां से प्रथम चरण के मतदाताओं की क्षमा चाहता हूं, मेरा ये फर्ज था कि चुनाव घोषित होने के बाद उनके बीच जाऊं लेकिन मैं नहीं जा पाया क्योंकि चुनाव आयोग ने कुछ मर्यादाएं रखी थीं. लेकिन वर्चुअल समिट में उनसे मिल लिया था.

सहारनपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि सहारनपुर के दंगों के बड़े गुनहगार को अब इन माफियावादियों ने इस चुनाव में अपना साथी बना लिया है और ये सिर्फ सहारनपुर की बात नहीं है. पूरे पश्चिमी यूपी में इन लोगों ने चुन-चुन कर अपराधियों को उतारा है. हालत ये है कि ये लोग राष्ट्र विरोधियों को अपना प्रस्तावक तक बना रहे हैं. हमारी सरकार, हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है. कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, इसके लिए योगी जी की सरकार बहुत जरूरी है.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि जब यहां पर घोर परिवारवादी लोग सत्ता में थे तो इन्होंने ​सहारनपुर के शहरी इलाकों में गरीबों के लिए 500 घर बनाने की स्वीकृति दी थी लेकिन इतनी बड़ी बातें करने वाले लोग 500 घर भी नहीं बना पाए, सिर्फ 200 घर बनाए. मैं इन दिनों देख रहा हूं कि कुछ घोर परिवारवादी लोग लगातार जनता से खोखले वादे किए जा रही है. उनको पता है कि UP की जनता उनको पुराने कारनामों को याद करके उन्हें फिर से कभी घुसने देने वाली नहीं है. उनके नसीब में सत्ता नहीं लिखी है, UP की जनता ने उन्हें नकार दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो वैक्सीन शायद रास्ते में ही कहीं बिक जाती और आप कोरोना के भय से आतंकित होकर जीवन-मृत्यु की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जाते.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-leader-national-flag-controversial-statement/