Gujarat Exclusive > देश-विदेश > KCR में सबको साथ लेकर चलने की क्षमता, कांग्रेस के बिना नहीं बनेगा थर्ड फ्रंट: संजय राउत

KCR में सबको साथ लेकर चलने की क्षमता, कांग्रेस के बिना नहीं बनेगा थर्ड फ्रंट: संजय राउत

0
476

लोकसभा चुनाव से काफी पहले मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रही है. ममता बनर्जी पहले ही थर्ड फ्रंट बनने का वकालत कर चुकी हैं. इस बीच रविवार को तीसरा मोर्चा बनाने को लेकर कई राजनैतिक दिग्गज एक ही मंच पर साथ आए. इसके बाद से ही ये सवाल उठने के लग के आखिर बीजेपी के खिलाफ बन रहे इस थर्ड फ्रंट का नेतृत्व कौन करेगा?

इस मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. राउत ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई फ्रंट बनेगा, जब ये बात ममता बनर्जी ने कही थी तब शिवसेना पहली राजनीतिक पार्टी थी और तब हमने कहा था कि कांग्रेस को भी साथ लेना चाहिए. कल तेलंगाना के सीएम महाराष्ट्र आकर उद्धाव ठाकरे से बातचीत की.

संजय राउत ने केसीआर उद्धव ठाकरे बीच होने वाली मुलाकात को लेकर कहा कि दोनों के बीच राजनीतिक, विकास और देश की परिस्थिति के बारे में चर्चा हुई. दोनों नेताओं की बहुत से विषय में सहमति हुई. के. चंद्रशेखर राव बहुत जुझारू नेता हैं उनके में वो क्षमता है कि सबको साथ लेकर नेतृत्व करें.

चुनाव प्रचार में साइकिल को बम विस्फोट से जोड़ने पर संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये उनकी आदत है, जब ये लोग हारने की कगार पर खड़े होते हैं तब इस प्रकार के आरोप करते हैं, उत्तर प्रदेश में BJP हार रही है और उनकी ये आखिरी हाथ पांव मारने कि कोशिश चल रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/karnataka-bajrang-dal-worker-murdered/