Gujarat Exclusive > गुजरात > सौराष्ट्र BJP के दिग्गज नेता आम आदमी पार्टी में होंगे शामिल, फेसबुक पर पोस्ट कर दी जानकारी

सौराष्ट्र BJP के दिग्गज नेता आम आदमी पार्टी में होंगे शामिल, फेसबुक पर पोस्ट कर दी जानकारी

0
721

अमरेली: गुजरात में अलग साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जहां एक तरफ भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई सियासी जमीन को तैयार करने के लिए न्याय यात्रा का आयोजन कर लोगों के बीच पहुंच रही है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ चुनाव से पहले नेताओं ने दल बदल शुरू कर दिया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है गुजरात भाजपा को बड़ा झटका लगा है. अमरेली के दिग्गज नेता शरद लखानी कल आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी.

अमरेली भाजपा नेता शरद लखानी ने अनपे फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा मैं आम आदमी पार्टी के नेता महेश भाई सवानी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार 31-8-2021 को दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस अमरेली में आम आदमी पार्टी में शामिल होऊंगा. उनके इस पोस्ट के बाद गुजरात भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया है.

अमरेली जिला पंचायत और पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष शरद लखानी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अपनी ही पार्टी की सरकार की नाकामी को उजागर कर रहे थे. वह लगभग 30 वर्षों से भाजपा कार्यकर्ता और नेता के रूप में काम कर चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरीके से वह अपनी ही सरकार के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रहे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उनका भाजपा से मोहभंग हो गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rain-forecast-6/