Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट आज 10.30 बजे सुनाएगा फैसला

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट आज 10.30 बजे सुनाएगा फैसला

0
641

अयोध्या विवाद मामले आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 9 से 11 नवंबर तक बंध रहेगें। साथ ही पूरे अयोध्या में धारा 144 लागू की गई है। बतादे किं सुप्रीम कोर्ट में 40 दिन संवैधानिक बेंच बैठी और मैराथन सुनवाई के बाद 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित कर लिया गया था।  शनिवार को छुट्टी के दिन सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच बैठेगी और फैसला सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच शनिवार सुबह 10:00 बजे फैसला सुनाएगी।

सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच फैसला सुनाएगी

कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य सरकार की सहायता के लिए उत्तर प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियों को भी उतारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को अयोध्या फैसले के संबंध में अनावश्यक बयान देने से बचने के लिए भी कहा था।