Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी जैसे लोग घटिया स्तर की राजनीति कर रहे: शिवराज सिंह चौहान

राहुल गांधी जैसे लोग घटिया स्तर की राजनीति कर रहे: शिवराज सिंह चौहान

0
1355

कोरोना काल में भी भारत के शीर्ष राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक दिन पहले राहुल गांधी पर निशाना साधने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर तीखे प्रहार किए हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि सेना के हौसले पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी जैसे लोग घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं. घटिया शब्द भी इनके लिए छोटा है.

एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने बुधवार सुबह भाजपा कार्यालय में बताया कि राहुल गांधी की ऐसी मानसिकता है जो देश की सेनाओं का मनोबल गिराए और जो हमारे विरोधियों को ताकत दे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध भी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह देश की जनता ने बता दिया है कि देश मोदीजी के हाथों में सुरक्षित है. शिवराज ने कहा कि देश मोदीजी पर विश्वास करता है. ऐसे शब्दों का प्रयोग कर मोदीजी का नहीं, बल्कि देश का मान गिरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा सूरज पर थूकोगे तो थूंक पलट कर आपके ऊपर ही आएगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा था कि एक तरफ हमारी सेना ने सर्वोच्च बलिदान करके भारत माता का माथा गर्व से ऊंचा किया है. दूसरी ओर ये कहते हुए शर्म आती है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के पहले अध्यक्ष रहे राहुल गांधीजी उन्हें हतोत्साहित कर रहे हैं. वह सेना का अपमान कर रहे हैं. वह जिस तरह के कमेंट कर रहे हैं, ये कहते हुए लज्जा भी आती है और तकलीफ भी होती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-prices-hike-and-digvijay-singh/