Gujarat Exclusive > राजनीति > शिवसेना नेता संजय राउत का ट्वीट, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

शिवसेना नेता संजय राउत का ट्वीट, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

0
529

सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत अस्पताल से महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान पर नजर बना रखी है. महाराष्ट्र में नई सरकार कब बनेगी इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी से मिलने वाले समर्थन पर निर्भर है. तो दूसरी तरफ एनसीपी समर्थन को लेकर गेंद कांग्रेस के पाले में डालती दिख रही है.

 

इन सब के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर राज्य शिवसेना की सरकार बनाने की बात कही है. उन्होंने हिंदी की कविता की कुछ लाइनें भी ट्वीट की. उन्होंने लिखा कि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. उन्होंने आगे लिखा कि हम होंगे कामयाब…जरूर होंगे.