महाराष्ट्र में हर पल बदलते सियासी समीकरण के बाद जहां बीजेपी और शिवसेना गठबंधन के फॉर्मूला को मानने से इंकार कर रहे हैं. वहीं पिछले दिनों बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब उससे एक कदम आगे शिवसेना सांसद और मोदी कैबिनेट में मंत्री अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
लोकसभा निवडणुकी आधी जागा वाटप आणि सत्ता वाटपाचा एक फॉर्म्युला ठरला होता. दोघांना तो मान्य होता.आता हा फॉर्म्युला नाकारून शिवसेनेला खोटे ठरवण्याचा प्रकार धक्कादायक तसेच महाराष्ट्राच्या स्वाभीमानास कलंक लावणारा आहे. खोटेपणाचा कळस करत महाराष्ट्रात भाजपाने फारकत घेतलीच आहे.. 1/2
— Arvind Sawant (@AGSawant) November 11, 2019
बता दें कि NCP ने NDA से अलग होने की स्थिति में ही शिवसेना को समर्थन देने की शर्त रखी थी. जिसके बाद शिवसेना खुलकर बीजेपी का विरोध करने लगी थी और गठबंधन को लेकर किसी भी तरीके के समझौता से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं शिवसेना पर बीजेपी ने जनादेश का अपमान करने का भी इल्जाम लगाया था.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. हालांकि, BJP सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. इसे देखते हुए राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने का न्यौता दिया था. बीजेपी ने अपने दम पर सरकार बनाने में असमर्थता जता दी थी. इसके बाद राजभवन की ओर से दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है. हर पल बदलते राजनीतिक हालात के बीच शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने शिवसेना को समर्थन देने के एवज में एनडीए और मोदी सरकार से अलग होने की शर्त रख दी थी. शिवसेना ने इसपर अमल करते हुए यह कदम उठाया है. पार्टी सांसद अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्री पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सुबह 11 बजे इसकी औपचारिक घोषणा कर देंगे.