Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लता मंगेशकर को लेकर मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान

लता मंगेशकर को लेकर मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान

0
556

मध्य प्रदेश: भारत रत्न लता मंगेशकर को मुंबई के शिवाजी पार्क में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में स्वर्गीय लता मंगेशकर की स्मृति में पौधा लगाया. इसके बाद सीएम चौहान ने लता मंगेशकर को लेकर बड़ा ऐलान किया.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि लता जी का जाना सभी लोगों की एक व्यक्तिगत क्षति है और उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती. लता जी के बिना ना संगीत जाना जाएगा और ना ही ये देश जाना जाएगा, लेकिन ये सच है कि अब लता दीदी अपने संगीत के माध्यम से हमारे बीच हमेशा बनी रहेंगी.

सीएम चौहान ने लता मंगेशकर को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने ये फैसला किया है कि इंदौर में लता जी के नाम से एक संगीत अकादमी खोली जाएगी और एक संग्रहालय बनाया जाएगा. इंदौर में उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. उनके जन्मदिन पर हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा.

गौरतलब है कि दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां लंबे इलाज के बाद उनका निधन हो गया था. लता मंगेशकर का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. इसलिए एमपी के मुख्यमंत्री ने उनको याद रखने के लिए यह बड़ा फैसला किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sangh-chief-statement-congress-leader-counterattack/