Gujarat Exclusive > राजनीति > सोनिया गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप

सोनिया गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप

0
212

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही सोनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नफरत फैलान का आरोप लगाते हुए कहा कि ये राजनीतिक दलों के नेरेटिव को आकार देने का काम कर रही हैं.

लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसी वैश्विक कंपनियों का उपयोग नेताओं, राजनीतिक दलों द्वारा पॉलिटिकल नरेटिव को आकार देने के लिए किया जा रहा है. यह बार-बार नोटिस में आया है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं.

सोनिया गांधी ने लोकसभा में वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि फेसबुक रूलिंग पार्टी का साथ दे रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि फेसबुक खुद अपने नियम तोड़ते हुए सत्तारूढ़ पार्टी और सरकार का पक्ष लिया. इसके अलावा गांधी ने कहा कि फेसबुक द्वारा सत्ता की मिलीभगत से जिस तरह सामाजिक सौहार्द्र भंग किया जा रहा है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.

ट्विटर से भीड़ चुके हैं राहुल गांधी

इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कंपनी दबाव में आकर इस तरीके का कदम उठा रही है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है, हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, मीडिया पर नियंत्रण है और मुझे लगा कि ट्विटर एक प्रकाश की किरण है जिस पर हम अपने विचार लिख सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, ट्विटर एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhagwant-mann-punjab-17th-chief-minister-oath/