Gujarat Exclusive > राजनीति > BJP में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर फिर बरसे जाखड़, कहा- वहां सिर्फ चापलूस-चुगलखोरों की चलती है

BJP में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर फिर बरसे जाखड़, कहा- वहां सिर्फ चापलूस-चुगलखोरों की चलती है

0
416

दिल्ली: कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पूर्व पंजाब कांग्रेस चीफ सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. भाजपा में शामिल होने के बाद जाखड़ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि ये कठिन फैसला लेना पड़ा. 50 साल का नाता निभाकर एक नए घर में जाना. क्योंकि राष्ट्रवाद सबसे बड़ा है. मेरी निष्ठा देश के साथ है. मैंने ठोक के कहा कि आप जो कर रहे हैं ग़लत है. सुधरने की जगह उन्होंने प्रयास किया कि सुनील को पदों से हटाया जाए.

आप नोटिस देकर सुनील को पदों से उतारकर सुनील की आवाज़ नहीं बंद कर सकते. हम कांग्रेस की विचारधारा से बंधे हुए थे, राष्ट्रवाद की विचारधारा आज भी मेरे अंदर है. कांग्रेस अगर भटक गई तो भेड़ तो हैं नहीं कि उनके पीछे चले जाएंगे. पंजाबियत उनको पता नहीं, वहां वे आग फैलाने की बात करते हैं. कांग्रेस पार्टी उनकी बात को नज़रअंदाज करने की बजाए उनकी बात पर कांग्रेस पार्टी मुहर लगाती है. ये बहुत बड़ी कमी आ गई है.

भाजपा में शामिल होने के बाद सुनील जाखड़ ने पूर्व पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आज वहां कांग्रेस में जिन लोगों की चलती है वो चापलूस लोग हैं, चुगलखोर लोग हैं…इसी महारथ के चलते 30 साल से राज्यसभा में बैठे हैं. पंजाब में पैर दिए बिना पंजाब की राजनीति यहां से चला रहे हैं.

इसके अलावा सुनील जाखड़ ने कहा कि उदयपुर के चिंतन शिविर में यूक्रेन की, विदेश नीति की बात करके आए हैं. वहां पर बात होनी चाहिए थी कि यूपी में, पंजाब में, गोवा में, उत्तराखंड में, मणिपुर में क्या हुआ. बातें गौर से होती तो पता चलता कि किसने क्या किया और कमी कहां रह गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-374/