Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: उधना में पड़ोसी ने 3 बच्चों की मां से किया बलात्कार

सूरत: उधना में पड़ोसी ने 3 बच्चों की मां से किया बलात्कार

0
482

सूरत के उधना में 3 बच्चों की मां से पकड़कर जबरदस्ती दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं नहाने का फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर 30 हजार रुपया भी वसूल लिया था.

जानकारी के मुताबिक उधाना की रहने वाली 25 साल की नफीसाबेन (बदला हुआ नाम) के 3 बच्चे हैं. पति टेक्सटाइल मार्केट में काम करता है. एक साल पहले उसके घर के पास रहने वाले अमीन मुल्ला खटीक से पीड़िता की पहचान हुई थी. पिछले मार्च में जब उसका पति काम पर गया तो दोपहर में नफीसाबेन काम की तलाश में घर से बाहर निकली थी, इसी दौरान अमीन मुल्ला घर पहुंचा और उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. नफीसा ने चिल्लाने की कोशिश की तो अमीन ने उसका मुंह ढक दिया. उसके बाद अमीन ने कहा कि नहाते हुए उसकी नग्न तस्वीरें उसके पास है अगर चिल्लाएगी तो फोटो वायरल कर देगा. उसके बाद अमीन ने जबरदस्ती उसके साथ रेप किया.

जान से मारने की धमकी
हवशखोर ने इस बात की किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. डर और बदनामी के डर से नफीसाबेन ने इस बारे में किसी को नहीं बताया. उसके बाद अमीन किसी तरह उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और फोन कर पैसे की मांग की, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपये की मांग की, तो नफीसा डर गई और 30 हजार रुपया टुकड़े टुकड़े करके आरोपी को दिया.

आरोपी पीड़िता को मिलने के लिए करता था मजबूर

अमीन उसे फोन कर अक्सर मिलने के लिए बुलाता रहता था, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. 21 तारीख को उसके घर पर किसी ने पत्थर फेंका, नफीसाबेन जब देखने के लिए बाहर गई तो पास में ही छिपा अमीन पीछे से आया और उसे अपनी बांहों में पकड़ा लिया, जब नफीसा चिल्लाने लगी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से अमीन वहां से भाग निकला, उसके बाद नफीसा ने अपने पति से बात की और पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गया. उधना पुलिस ने अमीन मुल्ला खटीक के खिलाफ दुष्कर्म, रंगदारी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/south-east-asia-monkeypox-increased-risk/