Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में तालिबान का कब्जा, नॉर्दन एलायंस के चीफ कमांडर की मौत

अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में तालिबान का कब्जा, नॉर्दन एलायंस के चीफ कमांडर की मौत

0
856

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान से जूझ रहे पंजाब के पंजशीर प्रांत को भी हार का सामना करना पड़ा है. पंजशीर से जो तस्वीर सामने आ रही है उसके अनुसार तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है. तालिबान ने खुद दावा किया है कि उसने पंजशीर पर अपना नियंत्रण कर लिया है. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां पंजशीर में तालिबान का झंडा और एक तस्वीर में पंजशीर गवर्नर ऑफिस के बाहर तालिबान लड़ाके खड़े नजर आ रहे हैं.

तालिबान की ओर से दावा किया जा रहा है कि नॉर्दन एलायंस के मुख्य कमांडर सालेह मोहम्मद को मौत के घाट उतार दिया गया है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि पंजशीर आखिरी प्रांत था जिस पर तालिबान का कब्जा नहीं था. इससे पहले 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल पर जीत के साथ पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था.

तालिबान से आगे झुका पंजशीर

पंजशीर के लड़ाके रविवार रात से ही कमजोर हो गए थे. रेसिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता और घाटी में तालिबान से लड़ने वाले अहमद मसूद के करीबी फहीम दशती भी रविवार को मारे गए थे. मिल रही जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह किसी अज्ञात स्थान पर छिपे हुए हैं. दूसरी ओर असद महमूद तीन दिनों से ताजिकिस्तान में हैं.

तालिबानी ताकत के आगे कमजोर पड़े नॉर्दन एलायंस ने एक बयान जारी किया है. बयान में तालिबान से संघर्ष विराम का आह्वान किया गया और लड़ाई को समाप्त करने की अपील की गई है. इसके अलावा पंजशीर पर से प्रतिबंध हटाकर लोगों को राहत देने की अपील की गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-former-governor-sedition-case-registered/