Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तालिबान के प्रवक्ता ने भारत को दी धमकी, अफगानिस्तान में सैन्य हस्तक्षेप अच्छा नहीं होगा

तालिबान के प्रवक्ता ने भारत को दी धमकी, अफगानिस्तान में सैन्य हस्तक्षेप अच्छा नहीं होगा

0
1062

काबुल: अफगानिस्तान में भारत के चल रहे प्रोजेक्ट्स को लेकर तालिबान की ओर से बयान जारी किया गया है. साथ ही तालिबान ने भारत को अफगानिस्तान में सैन्य हस्ताक्षेप नहीं करने की चेतावनी भी दी है. तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कहा भारत सरकार की ओर अफगानिस्तान के लोगों के लिए गए तमाम कार्यों का हम सराहना करते हैं. अफगानिस्तान के लोगों के विकास, पुनर्निर्माण और आर्थिक समृद्धि के लिए जो कुछ भी किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है. इस मौके पर तालिबान ने जोर देते हुए कहा कि हमसे दूतावासों और राजनयिकों को कोई खतरा नहीं है. हम किसी दूतावास या राजनयिक को निशाना नहीं बनाएंगे. जैसा कि हमने अपने बयान में कई बार कहा है, यह हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है. Taliban India Threat

तालिबान ने भारत को दी मीठी धमकी Taliban India Threat

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन तालिबान का पाकिस्तान-आधारित आतंकी समूहों के साथ गहरे संबंधों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि ये निराधार आरोप हैं. इसमें ज़मीनी हक़ीक़त नहीं है बल्कि राजनीति से प्रेरित लक्ष्यों के आधार पर हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या तालिबान भारत को आश्वस्त कर सकता है कि उनके खिलाफ अफगान धरती का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, तालिबान के प्रवक्ता ने कहा, “हम पड़ोसी देशों सहित किसी भी देश के खिलाफ किसी को भी अफगान धरती का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

विकास कार्यों का सराहना करते हुए कहा सैन्य हस्ताक्षेप अच्छा नहीं होगा  Taliban India Threat

तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने आगे कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हमारे प्रतिनिधिमंडल से मिलने की ख़बरें थीं, लेकिन मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता. मेरी जानकारी के अनुसार बैठक नहीं हुई है, लेकिन कल दोहा में हमारी एक बैठक थी, जिसमें एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने भी भाग लिया था. Taliban India Threat

तालिबानी प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने भारत की ओर से अफगानिस्तान के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए मीठी धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत सैन्य रूप से अफगानिस्तान में आता है और उसकी मौजूदगी होती है, तो मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए अच्छा होगा. साथ ही सैन्य मोर्चे पर अन्य देशों का उदाहरण देकर धमकाते हुए कहा कि उनका हश्र देख चुके हैं. Taliban India Threat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-twitter-account-restored/