Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तेलंगाना CM पर भड़के केंद्रीय मंत्री, कहा- पाकिस्तान-कांग्रेस और अब TRS के बोल एक जैसे सुनाई देते हैं

तेलंगाना CM पर भड़के केंद्रीय मंत्री, कहा- पाकिस्तान-कांग्रेस और अब TRS के बोल एक जैसे सुनाई देते हैं

0
508

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अब भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया है. राव ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर उनका सबूत मांगना गलत नहीं. भाजपा अक्सर गलत प्रचार करती है. मैं भी सबूत मांग रहा हूं. सरकार के सवाल पूछना और सबूत मांगना क्या गलत है. इनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमला बोला है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तेलंगाना सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि UP चुनाव के समय इन सबको सर्जिकल स्ट्राइक याद आ रही है, पाकिस्तान, कांग्रेस और अब TRS के बोल एक जैसे सुनाई देते हैं. जब-जब चुनाव आता है तब नए प्रयोग करते हैं, कोई हिजाब और कोई सर्जिकल स्ट्राइक का प्रयोग करता है क्योंकि विकास के मुद्दे पर ये BJP का मुकाबला नहीं कर सकते.

इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कहा कि तेलंगाना CM की बौखलाहट और घबराहट नज़र आती है, हुजुराबाद में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हुजूर के बोल बिगड़े नज़र आते हैं. अभी तो एक चुनाव हारे हैं और उसके बाद ये हालत है, इससे साफ दिखाई देता है कि तेलंगाना में केसीआर और TRS की जमीन खिसक रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/azam-khan-cm-yogi/