अहमदाबाद पुलिस ने एक सर्कुलर जारी कर एक अहम फैसला लिया है. जिसके तहत अब ट्राफिक नियम को पालन करवाने के लिए तैनात ट्राफिक पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते है. अगर इस सर्कुलर में दी गई गाइड लाइन का कोई पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए ट्राफिक डीसीपी वेस्ट अजित राज्याण ने बताया कि ट्राफिक नियम के पालन के लिए सिंग्नल पर खड़े ट्राफिक पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि टीआरपी, होमगार्ड,एलआर और पुलिस कॉस्टेबल ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. लेकिन इन उपर के अधिकारी फोन का इस्तेमाल ड्यूटी के दौरान कर सकते हैं.
राजकोट में भी किया गया लागू
इसी तरीके का सर्कुलर राजकोट में भी जारी किया गया है इस सिलसिले में जानकारी देते हुए राजकोट पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल ने बताया कि ट्राफिक नियम का पालन करवाने के दौरान ट्राफिक पुलिस ना तो अपने पास मोबाइल रख सकता है ना ही उसका इस्तेमाल कर सकता है बल्कि मौके पर मौजूद अपने सीनियर अधिकारी के पास मोबाइल जमा करवाना रहेगा.