Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीकानेर में दर्दनाक हादसा, 7 लोगों की मौत, 5 से ज्यादा घायल

बीकानेर में दर्दनाक हादसा, 7 लोगों की मौत, 5 से ज्यादा घायल

0
542

राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. इन तमाम लोगों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के बीकानेर में कार और ट्रक की सीधी टक्कर हुई जिसके बाद स्थानिक लोगों ने इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है जबकि मृतकों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अस्पताल में इलाज करवा रहे कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

हादसे के शिकार हुए लोगों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.