Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों का अदा किया शुक्रिया

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों का अदा किया शुक्रिया

0
318

रूस की मिसाइलों से यूक्रेन लगभग बर्बाद हो चुका है. बीते सात दिनों से हो रहे लगातार हमलों की वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. राजधानी कीव, खारकीव, बुका जैसे शहरों में मौजूद कई आवासियों इमारतों पर भी बमबारी की गई है जिसकी वजह से कई इमारतें खंडहर में तब्दील हो गई हैं. युद्ध की वजह से लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं.

इस बीच संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत यूक्रेन में बिगड़ते हालात को लेकर बेहद चिंतित है. खार्किव में एक भारतीय नागरिक की मृत्यु पर हम उनके परिवार और इस संघर्ष में अपनी जान गंवाने वाले हर नागरिक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने आगे कहा कि हम यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों को अपनी सीमा खोलने और इस समय हमारे दूतावासों को सभी सुविधाएं देने के लिए धन्यवाद करते हैं.

टी. एस. तिरुमूर्ति ने आगे कहा कि हम खार्किव और अन्य संघर्ष वाले इलाकों से अपने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और निर्बाध मार्ग की मांग करते हैं. भारत सरकार ने निकासी की सुविधा के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में वरिष्ठ मंत्रियों को भेजा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-310/