Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूक्रेन में फंसे छात्र ने मोदी सरकार के दावे की खोल दी पोल, कहा- दूतावास से नहीं मिली मदद

यूक्रेन में फंसे छात्र ने मोदी सरकार के दावे की खोल दी पोल, कहा- दूतावास से नहीं मिली मदद

0
173

रूस के सैन्य हमले के बाद से यूक्रेन में स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है. इस बीच भारत सहित तमाम देश अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय लोग और छात्रों को लेकर ऑपरेशन गंगा शुरू किया गया है. इसके अलावा मोदी सरकार छात्रों को सुरक्षित वापस लाने का दावा कर रही है.

यूक्रेन की राजधानी कीव में गोली लगने घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह ने भारत सरकार के तमाम दावे की पोल खोलकर रख दी है. यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद सिटी अस्पताल से बात करते हुए हरजोत सिंह ने कहा कि मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया है. फिलहाल मेरी हालत खतरे से बाहर है.

अपनी दास्तान सुनाते हुए हरजोत सिंह ने अस्पताल से एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह घटना 27 तारीख की है. हम तीन लोगों ने सुरक्षित बाहर निकलने के लिए कैब बुक की थी. दो चेक प्वाइंट्स के बाद जैसे ही हम तीसरे चेक प्वांइट की तरफ़ बढ़े वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हमें रोक दिया.

हरजोत सिंह ने आगे कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि आज यहां हालात खराब है, आप कल आएगा. इसके बाद हम वापस आ रहे थे, इसी दौरान कीव शहर में गाड़ी में हमारे ऊपर फ़ायरिंग होनी शुरू हो गई. मुझे गोलियां लगीं और मैं बेहोश हो गया और इसके बाद मुझे 2 तारीख को अस्पताल में ही होश आया. डॉक्टरों ने बताया कि आप 3-4 घंटे तक सड़क पर पड़े हुए थे. डॉक्टरों ने बताया कि मेरा काफी खून बह गया था. इलाज के बाद अब मेरी तबीयत पहले से काफी अच्छी है… भारतीय दूतावास से अभी तक मुझे कोई सहायता नहीं मिली है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jaunpur-cm-yogi-opposition-attack/