Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूक्रेन में फंसे लोगों को भारत सरकार अपने खर्च पर लाएगी वापस: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

यूक्रेन में फंसे लोगों को भारत सरकार अपने खर्च पर लाएगी वापस: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

0
521

यूक्रेन पर रूस तीसरे दिन भी लगातार हमला कर रहा है. इस बीच जहां वैश्विक स्तर शांति स्थापित करने की अपील की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ न तो रूस पीछे हटने को तैयार है न ही यूक्रेन हथियार डालने को तैयार है. यूक्रेन में हो रहे हमले की वजह से कई यूक्रेनी नागरिक देश छोड़कर भाग रहे हैं. इस बीच भारत सरकार का बड़ा बयान सामने आया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वहां फंसे लोगों को भारत सरकार अपने खर्च पर वापस लाएगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच फंसे लोगों को भारत सरकार अपने खर्च पर लाएगी. वहां से कई लोग आ भी चुके थे. हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बातचीत की है. उन्हें यहां सुरक्षित लाने की व्यवस्था चल रही है. हम चाहते हैं कि हालात सामान्य हो.

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 4,000 से ज्यादा लोग वापस आ गए हैं लेकिन कुछ लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं. भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और हम लोगों को वहां से निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं, यूक्रेन का एयरस्पेस बंद है इसलिए हम भूमि मार्गों का उपयोग कर रहे.

उधर भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाजरी में कीव (यूक्रेन) में भारतीय दूतावास ने कहा कि सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे बॉर्डर पोस्ट पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर न जाएं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/many-countries-of-the-world-imposed-sanctions-on-russia/