Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूक्रेन ने किया बड़ा दावा, हमने 800 रूसी सैनिक-7 विमान और 6 हेलीकॉप्टर को मार गिराया

यूक्रेन ने किया बड़ा दावा, हमने 800 रूसी सैनिक-7 विमान और 6 हेलीकॉप्टर को मार गिराया

0
440

एक तरफ जहां रूस के मुकाबले यूक्रेन कमजोर होता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन बड़े-बड़े दावे भी कर रहा है. यूक्रेन दावा कर रहा है कि उसने 800 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. जबकि दूसरी तरफ दूसरे देशों की मदद भी मांग रहा है. युद्ध में यूक्रेन दावा कर रहा है कि रूस के मुकाबले उसके पास ताकत कम है बावजूद इसके वह रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है.

यूक्रेन ने आज सुबह 10 बजे यह भी कहा कि उसने सात विमानों और छह हेलीकॉप्टरों सहित 800 लोगों को मार गिराया है, वहीं दूसरी तरफ रूस दावा कर रहा है कि वह राजधानी कीव पर कब्जा कर रहा है. इसके अलावा यूक्रेन ने कहा कि हमने 130 रूसी बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया है.

संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्पष्ट रूप से सेना भेजने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने नागरिकों से हथियार उठाने की अपील की है. कल रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया है. युद्ध के साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच प्रचार-प्रसार का भी जंग देखने को मिल रहा है.

आज सुबह ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा था कि उनके देश को रूस से लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है. इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि हमले के पहले दिन हमारे 137 जनावों की जान चली गई. जबकि इस हमले में 316 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/world-gujarati-society-ukraine-student-concern/