Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अखिलेश पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- इनके एक चश्मा से जाति और एक से दिखता है धर्म

अखिलेश पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- इनके एक चश्मा से जाति और एक से दिखता है धर्म

0
79

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 5 चरण का विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. छठे चरण में पूर्वी यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया जिला को मिलाकर 10 जिलों 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होगा. मतदान से पहले राजनीतिक दल लगातार पूर्वी उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने आज संत कबीर नगर,सिद्धार्थनगर और कुशीनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिद्धार्थनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर वार किया. शाह ने कहा कि अखिलेश यादव के दो चश्मे हैं. एक चश्मे से उन्हें एक ही जाति दिखाई पड़ती है और दूसरे चश्मे से उन्हें एक ही धर्म दिखाई पड़ता है. समाजवादी पार्टी आएगी तो एक ही जाति के लिए काम करेगी. बसपा आएगी तो वह दूसरी जाति के लिए काम करेगी.

संत कबीर नगर जनता से संवाद करते हुए कहा कि अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 हज़ार करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर माफियाओं ने कब्ज़ा कर लिया था. जिसके बाद योगी सरकार ने इस जमीन को माफियाओं से मुक्त करवा कर गरीबों के लिए घर बनाने का काम किया है.

वहीं कुशीनगर में गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में पूरे देश और उत्तर प्रदेश ने मोदी जी को पीएम बनाया था और उत्तर प्रदेश ने 80 में से 73 सीटें भाजपा की झोली में डालकर आज़ादी के बाद पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल को पूर्ण बहुमत देकर बीजेपी की सरकार बनाया.