Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूपी परखता सबको है, लेकिन विश्वास उसी को देता है जो उम्मीदों पर खरा उतरे: PM मोदी

यूपी परखता सबको है, लेकिन विश्वास उसी को देता है जो उम्मीदों पर खरा उतरे: PM मोदी

0
94

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने से दो दिन बाकी है. उससे पहले सियासी दल ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर लोगों को अपनी ओर आकृषित करने की कोशिश कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वोटरों को संबोधित कर रहे हैं. PM मोदी आज जन चौपाल के माध्यम से रामपुर, बदायूं और सम्भल के लोगों को संबोधित किया.

इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर वार करते हुए कहा कि यूपी के लोगों ने देखा है कि जिनको पहले मौका दिया, उन्होंने कैसे विश्वासघात किया. किसी ने जातिवाद और भ्रष्टाचार को फैलाया, तो किसी ने परिवारवाद, माफियावाद, गुंडाराज और दंगा राज यूपी को दिया. यूपी परखता सबको है, लेकिन विश्वास उसी को देता है, जो उम्मीदों पर खरा उतरता है. योगी सरकार से पहले अनेक साल विकल्पों की तलाश में रहे. लेकिन अब यूपी को स्थायित्व का, निरंतरता का विश्वास मिल चुका है.

PM मोदी ने जन चौपाल के माध्यम से रामपुर, बदायूं और सम्भल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज यूपी भाजपा ने उत्तर प्रदेश की आकांक्षा को साकार करने के लिए अगले पांच वर्ष का संकल्प पत्र जारी किया है. इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश भाजपा और CM योगी को को बधाई देता हूं. इसमें बीते 5 सालों की निरंतरता भी है. ये यूपी को एक बड़ी कृषि अर्थव्यवस्था बनाने का रोड मैप है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमारा ट्रैक रिकॉर्ड कचरे से कंचन बनाने का है. उनका ट्रैक रिकॉर्ड कंचन को भी कचरा बनाने का है. यही प्राथमिकताओं का फर्क है. यही 2017 से पहले और आज का फर्क है. मैं सभी मतदाताओं से कहूंगा कि वोट डालने से पहले इनकी करतूतों को कभी भी मत भूलना. इनको गलती से भी मौका मिल गया तो, फिर खेत लहुलुहान होंगे, फिर दुकानें जलेंगी, फिर डर और खौफ का वो काल लौटेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarakhand-election-pm-modi-kejriwal-attack/