Gujarat Exclusive > राजनीति > सातवें चरण में BJP के बूथों पर नाचेंगे भूत, चौथे फेज में सपा लगा देगी दोहरा शतक: अखिलेश यादव

सातवें चरण में BJP के बूथों पर नाचेंगे भूत, चौथे फेज में सपा लगा देगी दोहरा शतक: अखिलेश यादव

0
484

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के मतदान से पहले सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है. हरदोई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान में ही समाजवादी पार्टी के गठबंधन ने शतक मार लिया है. चौथे चरण में होने वाले मतदान में सपा दोहरा शतक लगा देगी.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पहले दूसरे और तीसर चरण के मतदान में लगातार जनता समर्थन दे रही है. पहली बार ऐसा लग रहा है कि हर चरण में जनता आपस में मुकबाला कर रही है. जनता यह मुकबाला कर रही है कि किस चरण में भाजपा को ज़्यादा वोटों से हराएं.

इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हर चरण में आगे जा रही है, पार्टी चौथे चरण में ही दो शतक लगा देगी और सातवें चरण में भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे. भाजपा खुद कंफ्यूज पार्टी है, नेताजी साथ हैं तो उन्हें तकलीफ है, नेताजी दूर हैं तो उन्हें तकलीफ है. वो हमारे परिवार के बारे में कह रहे हैं, उन्हें मुझे धन्यवाद देना चाहिए कि मैं उनके परिवार के बारे में कुछ नहीं कह रहा हूं.

इसके अलावा अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि गौशालाएं जो बनी थी उसमें भूखी गाय मर रही हैं. बाबजी जो बता रहे थे की हम उत्तर प्रदेश को सुधार देंगे, किसानों की मदद करेंगे वह अपने प्रिय जानवर का भी ध्यान नहीं रख पा रहे हैं. यह चुनाव सरकार बनाने का है. मुकाबला सीधा भाजपा और जनता का है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-elections-sonia-gandhi-addresses-virtually-rally/