Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी, किसानों की मौत से चर्चा में आए लखीमपुर खीरी पर फोकस

यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी, किसानों की मौत से चर्चा में आए लखीमपुर खीरी पर फोकस

0
307

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान आज यानी 23 फरवरी को हो रहा है. नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक, वर्तमान रायबरेली विधायक अदिति सिंह, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह और उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मां आशा सिंह सहित 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज राज्य की जनता करेगी.

पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. किसानों पर हुई हिंसा के बाद से लखीमपुर खीरी पर खास फोकस है. बीते कुछ दिनों से लगातार सियासी दल से जुड़े लोग इलाके में जनसभा कर माहौल बनाने की कोशिश करते हुए दिखे थे.

कानून मंत्री और भाजपा नेता बृजेश पाठक लखनऊ छावनी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से वह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह गांधी के खिलाफ वह चुनाव लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि पाठक ने 2017 के चुनाव में लखनऊ सेंट्रल सीट जीती थी और विधानसभा के लिए चुने गए थे.

प्रदेश मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता का आर्शीवाद बीजेपी को मिल रहा है. मैं कह सकता हूं कि प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों में होंगे. शेष तीन चरणों के लिए 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-303/