Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तराखंड की 70 सीटों पर मतदान जारी, सीएम पुष्कर धामी ने वोटरों से की खास अपील

उत्तराखंड की 70 सीटों पर मतदान जारी, सीएम पुष्कर धामी ने वोटरों से की खास अपील

0
483

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण और गोवा विधानसभा की 40 सीटों के अलावा आज उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए भी वोटिंग हो रही हैं. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह से ही मतदान जारी है. 10 मार्च को पांचों राज्यों के वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 11,697 केंद्र बनाये हैं.

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. देहरादून में राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, “सभी जगहों पर सुरक्षा बल तैनात है. राज्य में शांति के साथ मतदान चल रहा है. मैं सभी से अपील करतीं हूं कि वे अपना मतदान ज़रुर करें.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर आएं और वोटिंग के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दीजिए. हम आश्वत है कि इस बार राज्य की जनता हमें 60 से ज़्यादा सीटें देकर आशीर्वाद देगी.

गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 57 सीटों पर कामयाबी हासिल कर सत्ता पर काबिज हो गई थी. लेकिन भाजपा पांच सालों तक के लिए स्थिर सरकार बनाने में नाकाम रही थी. इसीलिए कई मुख्यमंत्रियों को बदलना पड़ा था. धामी को सीएम की कुर्सी संभाले एक साल ही हुआ है इसलिए उनके लिए यह चुनाव काफी मायने रखता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-second-phase-polling-continues/