Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तराखंड चुनाव: BJP ने जारी किया घोषणापत्र, जानें कौन-कौन से किए गए वादे

उत्तराखंड चुनाव: BJP ने जारी किया घोषणापत्र, जानें कौन-कौन से किए गए वादे

0
94

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र को उत्तराखंड का दृष्टि पत्र नाम दिया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए सरकारी नौकरियों से लेकर फ्री सिलेंडर तक के कई बड़े वादे कर वोटरों को अपनी ओर आकृषित करते हुए नजर आए.

देहरादून में पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि पर्वतमाला योजना के तहत उत्तराखंड में 7 स्थानों पर रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है. सरकार नया हाईवे बना रही है जिसमें लोग दिल्ली से देहरादून और हरिद्वार 2 घंटे में पहुंच सकेंगे. उत्तराखंड का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर 5 साल में अमेरिका के बराबर होगा.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणापत्र को जारी करने के बाद कहा कि दृष्टिपत्र के माध्यम से संकल्प पत्र में हमने महिला, युवा, रोज़गार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन सभी को शामिल किया है. राज्य में 3 LPG सिलेंडर हम लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे. पर्वतीय ज़िलों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को 40,000 का मातृत्व अनुदान, वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धा पेंशन दिया जाएगा.

भाजपा के घोषणापत्र की मुख्य बातें

लव जिहाद के कानून में संशोधित कर सख्त बनाया जाएगा
गरीबों को 6 हजार तक की पेंशन और 5 लाख रुपए का बीमा कवर देने का वादा
5 लाख रोजगार सृजित करने का दावा
पर्यटक स्थलों को बनाया जाएगा उन्नत
बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह तक की राशि
20 शहरों के घरों को पाइप गैस कनेक्शन से जोड़ा जाएगा
हर जिले में मेडिकल कॉलेज की तैयारी
बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को 3 हजार हर महीने देने का वादा
गरीब महिलाओं को साल में तीन सिलेंडर फ्री मिलेंगे
50 हजार सरकारी नौकरी देने का वादा

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-again-threatened-akhilesh/