Gujarat Exclusive > राजनीति > PM मोदी ने AAP पर कसा तंज, कहा- बसें भरकर उत्तराखंडियों को दिल्ली से धकेल दिया था

PM मोदी ने AAP पर कसा तंज, कहा- बसें भरकर उत्तराखंडियों को दिल्ली से धकेल दिया था

0
228

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. ये चुनाव अगले 25 साल की बुनियाद को मजबूत करेगा. नींव जितनी मजबूत होती है, उतनी ही मजबूत इमारत भी बनती है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि इन चुनावों में आपके सामने कुछ अन्य दल भी हैं. कुछ दल ऐसे हैं जिन्होंने बरसों तक उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली और कुछ दल ऐसे हैं जो उत्तराखंड को तबाह करने की नीयत से यहां आए हैं. वो लोग आए हैं जिन्होंने कोरोना के कठिन काल में बसें भरकर उत्तराखंडियों को दिल्ली से धकेल दिया था.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की नीयत और निष्ठा क्या है, इसका अनुमान इनके चुनाव कैंपेन से, इनके नारों से लगाया जा सकता है. दिल्ली में ये अनेक दशकों तक सत्ता में रहे, इनके नेता यहां सैर-सपाटे के लिए आते रहे. लेकिन तब इनको चार धाम की याद नहीं आई.

मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जितनी ताकत से हम 21वीं सदी की तरफ बढ़ना चाहते हैं, देश का दुर्भाग्य है कि नकारात्मक सोच में डूबी हुई, विकृत मानसिक विचारों से प्रभावित कांग्रेस उतनी ही ताकत से देश को 20वीं सदी में धकेलने की कोशिश कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamata-banerjee-cm-yogi-attack/