Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल चुनाव: दूसरे चरण का प्रचार समाप्त, अशोक डिंडा की गाड़ी पर हमला

बंगाल चुनाव: दूसरे चरण का प्रचार समाप्त, अशोक डिंडा की गाड़ी पर हमला

0
596

West Bengal Election: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा पर हमला हुआ. क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा ने आरोप लगाया है कि उनकी कार पर हमला किया गया है. West Bengal Election

डिंडा के मुताबिक, यह हमला उस वक्त किया गया जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे. हाल ही में डिंडा भाजपा से जुड़े थे और उन्हें पार्टी ने मोयना से अपना उम्मीदवार बनाया है. West Bengal Election

यह भी पढ़ें: कोयला तस्करी मामले में 4 महीने से फरार चल रहे ‘लाला’ CBI के सामने हुए पेश

हमले में डिंडा की पीठ पर मामूली चोटें लगी हैं. ऐसा आरोप है कि पचास से ज़्यादा टीएमसी समर्थकों ने अशोक डिंडा की गाड़ी को मोयना बाजार के नजदीक घेर लिया था. इस दौरान उनकी गाड़ी पर पत्थराव किया गया. इस घटना में उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए. West Bengal Election

अशोक डिंडा ने बताया, “हमने अपने कार्यक्रम समाप्त कर दिए थे और लौट रहे थे. मोयना बाजार में यह हुआ. उन्होंने मेरी कार पर हमला किया. आपने भी हालत देखी होगी. फिर एक ईंट मुझे यहां (कंधे पर) लगी. मैंने दौड़कर किसी तरह खुद को बचाया. यह साजिश है. यही टीएमसी करती है. हम मनुष्य हैं. हम उनके स्तर से नीचे नहीं जा सकते. मैंने किसी तरह सिर को चोट लगने से बचाया.” West Bengal Election

शुभेंदु अधिकारी के भाई पर हुआ था हमला

बता दें कि बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की घटनाएं लगातार घट रही हैं. इसको लेकर भाजपा चुनाव आयोग से भी मिल चुकी है. इससे पहले चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन भी हिंसा और हमला की कुछ घटनाएं हुई थीं. वोटिंग के दौरान बीजेपी नेता और शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर पूर्वी मेदिनीपुर जिले की कांथी विधानसभा में हमला किया गया था. हालांकि तब वह अपनी गाड़ी में नहीं थे लेकिन उनके ड्राइवर को चोटें आई थीं. West Bengal Election

बता दें कि पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में 30 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को वोटिंग होने जा रही है. इसमें 171 प्रत्याशियों की किस्मत दांव है, जिनमें 19 महिलाएं शामिल हैं. बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होने हैं. वहीं चुनाव के नतीजे दो मई को आएंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें