Gujarat Exclusive > देश-विदेश > छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से लागू होगा 10 दिनों का लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से लागू होगा 10 दिनों का लॉकडाउन

0
746

देश में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. कोरोना के बढ़ते आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं.

गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. 10 days lockdown in Raipur

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

रायपुर में 10 दिनों का लॉकडाउन

रायपुर के जिलाधिकारी एस. भारती दासन ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी.

दूध वितरण और समाचार पत्रों के वितरण की सुबह 6-8 बजे और शाम 5-6:30 तक अनुमति होगी. दूध वितरण के लिए दुकान नहीं खोली जाएंगी. 10 days lockdown in Raipur

दुकान के सामने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए दूध वितरण किया जाए.

रायपुर जिले की सभी सीमाएं बंद रहेंगी 10 days lockdown in Raipur

रायपुर जिलाधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के बढ़ते हुए संक्रमण के चलते रायपुर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है. इस दौरान रायपुर जिले की सभी सीमाएं बंद रहेंगी. 10 days lockdown in Raipur

देश में कोरोना की स्थिति

राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की वजह से स्थिति हर दिन भयावह होती जा रही है. 10 days lockdown in Raipur

दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद इन राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 1.15 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 28 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि 630 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 66 हजार 177 हो गई है. 10 days lockdown in Raipur

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-police-mask-fine/