Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना की चपेट में आए एक ही परिवार के 10 सदस्य

अहमदाबाद में कोरोना की चपेट में आए एक ही परिवार के 10 सदस्य

0
2391

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. लेकिन कंटेनमेंट जोन की संख्या में खतरनाक तरीके से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज शहर के सीटीएम इलाके में मौजूद एक फ्लैट में एक साथ 10 करोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पूरे फ्लैट को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन के रुप में घोषित किया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद-वडोदरा राजमार्ग पर CTM इलाके में मौजूद न्यू वैकुंठ फ्लैट में रहने वाले एक ही परिवार के 10 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे फ्लैट को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है. फ्लैट में नोटिस लगाने के बाद नगरपालिका स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों का कोरोना टेस्ट कराने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है.

अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शहर में इन दिनों 99 इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन के रुप में घोषित किया गया है. बीते दिनों कोरोना के बढ़ते नए 11 इलाकों को भी माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन में शामिल किया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन की टीम डोर-टू-डोर लोगों से मुलाकात कर रही है. इस दौरान जिनमें कोरोना के लक्षण दिखते हैं उनका टेस्ट भी कराया जा रहा है.

गौरतलब हो कि गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को जारी गुजरात स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 725 नए मामले दर्ज हुए हैं. गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या सात सौ के पार पहुंच रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,123 हो गई है. जबकि इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 19,46 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-unbridled-in-gujarat-725-new-cases-registered-in-last-24-hours/