Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के तापी में भयंकर सड़क हादसा, ट्रिपल दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर मौत

गुजरात के तापी में भयंकर सड़क हादसा, ट्रिपल दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर मौत

0
834

गुजरात के तापी जिले के पोखरण गांव के पास एसटी बस, जीप और ट्रक के बीच होने वाले ट्रिपल दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 ज्यादा लोग इस दर्दनाक हादसे में घायल हो गए इन घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार तापी राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर एक ट्रिपल दुर्घटना उस वक्त हुआ जब एक ट्रक उल्टी दिशा से आकर एसटी निगम की बस से टकरा गई. तापी जिला के सोनारगढ़ तहसील में मौजूद पोखरण गांव में होने वाले इस ट्रिपल दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य घायल बताये जा रहे हैं.

कुशालगढ़ से उकाई जाने वाली एसटी निगम की बस को रोंग साइड से आने वाले ट्रक ने टक्कर मार दी. बस में लगने वाली टक्कर की वजह से बस के पीछे चल रही कार भी हादसे की शिकार हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सोनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. लेकिन इस हादसे की वजह से तापी राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है.