Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में 10 डाककर्मी कोरोना संक्रमित, 31 डाकघर 15 दिनों के लिए बंद

अहमदाबाद में 10 डाककर्मी कोरोना संक्रमित, 31 डाकघर 15 दिनों के लिए बंद

0
3389

दीपक मसला, अहमदाबाद: गुजरात के साथ अहमदाबाद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच जानकारी मिल रही है कि अहमदाबाद के 10 डाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर के 31 डाकघरों को 15 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है.

डाक विभाग ने शहर के 31 डाकघरों को बंद करने का फैसला किया है. इसमें असरवा चकला, असरवा एक्सटेंशन साउथ, बापूनगर, भैरवनाथ रोड, CTM चार रास्ता, दरियापुर, D- केबिन, दिल्ली दरवाजा, घीकांटा, IIM महिला पुलिस स्टेशन, जमालपुर, जनतानगर, जोधपुर चार रास्ता, खोड़ियारनगर, खोखरा, कुबेरनगर, माधवपुरा मार्केट, मेघनीनगर, मोटेरा, नरोडा, निकोल, नोबेलनगर, ओएनजीसी, रायखड, एस.ए. मिल, एस.ए. एसी, सरखेज रोड, स्पीड पोस्ट भवन, सुखरामपुरा, थलतेज रोड पर स्थित डाकघर शामिल हैं.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए मणिनगर हेड आफिस के पीआरओ दीपकभाई बोकड़ा ने कहा “एहतियात के तौर पर माइक्रो और कंटेनमेंट जोन में मौजूद 31 डाकघरों को बंद करने का फैसला किया है. उपरोक्त डाकघरों में काम करने वाले कर्मचारी दूसरे कार्यालय में जाकर काम करेंगे. 10 से ज्यादा डाककर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए यह निर्णय उच्च अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर लिया है.”

गौरतलब हो कि तालाबंदी के बाद खुले डाकघरों में लंबी लाइन लगने की वजह से कोरोना के फैलने का खतरा है. पेंशन, विधवा सहायता या अन्य काम को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसलिए अन्य पोस्ट आफिस को खोले रखने का फैसला लिया गया है.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता हर्षद पटेल ने कहा, “मैंने पोस्ट ऑफिस से पैसा पाने के लिए तीन बार धक्के खा चुका हूं. ऐसे में आज जानकारी मिली कि 15 दिनों के लिए 31 डाकघरों को बंद कर दिया गया है. इस फैसले से पेंशन, विधवा सहायता जैसे अन्य काम के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. और काम के लिए घर से दूर के डाकघरों में जाना पड़ रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-21-june/