Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के1056 नए मामले, 20 की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के1056 नए मामले, 20 की मौत

0
950

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का कहर बरकरार है. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1056 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जबकि इस दौरान 22 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. जिसके बाद राज्य में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2674 हो गई है.

वहीं आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की कुल संख्या गुजरात में बढ़कर 72 हजार 120 हो गई है.

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार के पार 

सोमवार सुबह गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक गुजरात में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. जबकि 55,276 लोग अभी तक कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

वहीं 76 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. जबकि 14,094 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में फर्जी डॉक्टर की खुली पोल, भाई की डिग्री पर चला रहा था क्लिनिक

कहां हुई कितनी मौतें

राज्य में आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 4, सूरत 4, सूरत कॉर्पोरेशन 4, वडोदरा कॉर्पोरेशन 2, अमरेली 1, भावनगर कॉर्पोरेशन 1, मेहसाणा 1, पोरबंदर 1, राजकोट 1, तापी 1 के साथ पूरे गुजरात में 20 लोगों की मौत हुई है.

कहां दर्ज हुए कितने नए मामले

सूरत कॉर्पोरेशन में 176, अहमदाबाद कॉरपोरेशन में 133, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 93, राजकोट कॉर्पोरेशन में 61, सूरत में 60, अमरेली में 42, राजकोट में 35, कच्छ में 32, भावनगर कॉर्पोरेशन में 30, जामनगर कॉर्पोरेशन में 30, गिर सोमनाथ में 30, मोरबी में 25, पोरबंदर में 25, भरूच में 20, सुरेंद्रनगर में 20 नए कोरोना के मामले आज दर्ज हुए हैं.

आज ठीक होने वाले मरीज

आज राज्य में कुल 1138 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. गुजरात में अबतक कुल 29,604 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. राज्य के विभिन्न जिलों में आज 4,95,241 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/good-news-for-farmers-cm-rupani-announced-kisan-sahay-yojana/