Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 1,078 नए मामले, 25 की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 1,078 नए मामले, 25 की मौत

0
754

अहमदाबाद: गुजरात में शनिवार को 1101 कोरोना के नए मामले एक दिन में दर्ज किए गए थे. लेकिन रविवार को 1100 के आकड़े में गिरावट दर्ज की गई है.

बीते 24 घंटों में राज्य में 1,078 नए मामले दर्ज किए गए है. जबकि 25 लोगों की इस दौरान मौत हुई है.

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 71 हजार के पार 

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम जारी आकड़ों के मुताबिक आज कोरोना को मात देने में1,311 लोग कामयाब हुए है.

आज दर्ज होने वाले कोरोना नए संक्रमितों के नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 71,064 हो गई है, जबकि इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2654 हो गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए उड़ीसा से गुजरात आने वाले 6 प्रवासी मजदूर

14,271 एक्टिव मामले

इस बीच कोरोना की चपेट में आने वाले कुल 54138 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रविवार को जारी आकड़ों के मुताबिक राज्य में 14271 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं.

जिनमें से 73 की हालत नाजुक बताई जा रही है उनको वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. जबकि 14199 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

वहीं आज गुजरात में कुल 30,985 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जबकि अबतक कुल 9,89,630 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

देश में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड

कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. भारत में बीते कई दिनों से आधा लाख से ज्यादा कोरोना के नए संक्रमित एक दिन में दर्ज किए जा रहे हैं.

इस बीच कोरोना के नए मामले अपने पिछले तमाम रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

देश में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना के बढ़ते कहर पर काबू नहीं पाया जा सकता है जिसकी वजह से अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 लाख के पार पहुंच गई है.

भारत में संक्रमितों की संख्या 21 लाख के पार

रविवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आकड़ों के मुताबित देश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 64 हजार 399 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं इस वायरस की वजह से इस दौरान 861 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में अबतक कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हजार 379 हो गई है.

जबकि नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21 लाख 53 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/not-a-single-corona-hospital-in-ahmedabad-has-noc-of-fire-safety/