Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 108 नए मामले, अब निजी अस्पतालों में भी होगा इलाज

गुजरात में कोरोना के 108 नए मामले, अब निजी अस्पतालों में भी होगा इलाज

0
1760

अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में कोरना अपना पैर पसार रहा है. दिन प्रतिदिन गुजरात के किसी ना किसी नए जिला में कोरोना दस्तक दे रहा है. और हर 12 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या इजाफा होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में आज यानी सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,851 तक पहुंच गई.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए गुजरात स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया कि इन मरीजों में सबसे ज्यादा 91 अहमदाबाद के हैं. शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 1,192 पहुंच गई है. छह नए मामले अरावल्ली जिले से है. इसके अलावा कच्छ, महीसागर, पंचमहल, राजकोट और सूरत से दो-दो मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एक-एक मामला वडोदरा और मेहसाणा से है. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 106 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. राज्य में कुल 1,676 सक्रिय मामले हैं और 14 मरीज नाजुक स्थिति में हैं और 1,662 लोगों की हालत स्थिर है.

स्वास्थ्य सचिव ने आगे कहा कि राज्य में कोरोना उपचार के लिए तीन और निजी अस्पतालों का चयन किया गया है. जिसमें स्टर्लिंग अस्पताल, एचसीजी अस्पताल और नारायणी अस्पताल को चयनित कर कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/4-more-deaths-due-to-corona-in-gujarat-death-toll-is-67/