Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1094 नए मामले, 19 लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना के 1094 नए मामले, 19 लोगों की मौत

0
684
  • 77,663 कुल कोरोना के मामले
  • 2767 तक पहुंच मौत का आंकड़ा
  • 14,359 सक्रिय मामले मौजूद
  • 60,537 लोगों को डिस्चार्ज किया गया

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालात ये हैं कि पिछले कई दिनों से हर रोज एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

इसी कड़ी में गुजरात में आज कोरोना के 1094 मामले सामने आए.
इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 77,663 हो गई है.
उधर कोरोना से आज प्रदेश में 19 और लोगों की मौत हो गई.
इसके साथ ही गुजरात में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2767 तक पहुंच गया.
मौजूदा समय में राज्य में 14,359 सक्रिय मामले हैं जबकि 60,537 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य में 76 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 14,283 लोगों की हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें: कार में आई मामूली खरोंच, टेम्पो चालक को अपहरण कर मांगी 1.5 लाख की फिरौती

कहां और कितने मिले नए मामले

सूरत में एकबार फिर सर्वाधिक नए मरीज देखने को मिले.
बीते 24 घंटे में सूरत कॉर्पोरेशन में 166 मामले सामने आए हैं.

वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 148 मरीज सामने आए हैं. वहीं वडोदरा कॉर्पोरेशन में 96, सूरत में 68, राजकोट कॉर्पोरेशन में 64, जामनगर कॉर्पोरेशन में 52, पंचमहल में 43, मोरबी में 39, राजकोट में 39, अमरेली में 31, कच्छ में 29 नए मामले दर्ज किए गए.

राज्य में आज 19 लोगों की मौत हुई. इसमें से सूरत और सूरत कॉर्पोरेशन में 4-4 मौतें हुईं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2 जबकि गिर सोमनाथ, जूनागढ़, मेहसाणा, मोरबी और राजकोट में 1-1 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

आज 1015 मरीज हुए डिस्चार्ज

राज्य में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.
आज राज्य में कुल 1,015 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
वहीं आज 51,217 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 12,62,264 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
केंद्र ने राज्यों से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने को कहा है जिसके फलस्वरूप गुजरात में भी कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें