आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. विशाखापत्तनम के हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक क्रेन हादसा होने से 11 लोगों की मौत हो गई है.
हिंदुस्तान के शिपयार्ड में क्रेन के गिर जाने की वजह से यह हादसा हुआ है जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जहां एक बड़ी सी क्रेन गिरती हुई दिखाई दे रही है.
यह भी पढें: अहमदाबाद में 254 हुई माइक्रो कनटेंमेंट जोन की संख्या, 17 नए जुड़े
विशाखापट्टनम के जिला कलेक्टर विनय चंद ने बताया, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई.
एक शख्स के घायल होने की सूचना है. क्रेन के गिरने का वीडियो सामने आया है.
विनय चंद ने कहा,
“एक नई क्रेन चालू की जा रही थी. इसे संचालन में लाने के लिए ट्रायल रन किया जा रहा था. हमने हिंदुस्तान शिपयार्ड और प्रशासन के एक उच्च-स्तरीय समिति को जांच का आदेश दिया है.”
सीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश
वहीं इस पूरे मामले पर राज्य के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने तुरंत एक्शन लेने का आदेश दिया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापट्टनम के जिला कलेक्टर और शहर के पुलिस आयुक्त को क्रेन से ढहने की घटना में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जिला कलेक्टर ने कहा कि हिन्दुस्तान शिपयार्ड में इस तरह का यह पहला हादसा है.
पुलिस आयुक्त आरके मीणा ने बताया कि हादसा उस समय हआ जब ये कर्मी क्रेन को खड़ा कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि तीन शवों को निकाल लिया गया है और उनकी पहचान कर ली गई है.
उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है.