Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1120 कोरोना के नए मामले, 20 की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1120 कोरोना के नए मामले, 20 की मौत

0
1290

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना की स्थिति चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है.

राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 1120 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 78,783 हो गई है.

जबकि इस दौरान 20 कोरोना मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2787 हो गई है.

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार 

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 959 लोगों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की है.

इस बीच राहत की खबर सामने ये आ रही है कि राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 78.06 प्रतिशत हो गई है.

राज्य में कुल 62 निजी और सरकारी लैब में कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है राज्य में अबतक कुल 50,560 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: 16-17 अगस्त को गुजरात में भारी से अतिभारी बारिश का पूर्वानुमान

कोरोना संक्रमण के प्रसार का ग्राफ

सूरत नगर निगम 159, अहमदाबाद निगम 149, वडोदरा निगम 99, सूरत ग्रामीण 69, राजकोट निगम 65, जामनगर निगम 52, पंचमहल 45, राजकोट ग्रामीण 34, कच्छ 31, भरूच 30, भावनगर निगम 27, दाहोद 26, अमरेली 25, मेहसाणा 22, जूनागढ़ निगम 20, बनासकांठा 19, गांधीनगर 19, देवभूमि द्वारका 16, गिर सोमनाथ 16, अहमदाबाद ग्रामीण 15, जूनागढ़ 14, नवसारी 14, खेड़ा 13, मोरबी 13, भावनगर 11, गांधीनगर निगम 10, पोरबंदर 10, साबरकांठा 10, आनंद 9 , महिसागर 9, पाटन 9, वडोदरा ग्रामीण 9, बोटाद 8, नर्मदा 8, छोटा उदेपुर 6, जामनगर 6, वलसाड 6, सुरेंद्रनगर 5, अरावली 3, तापी 3 के साथ राज्य में आज कुल कोरोना के 1120 मामले दर्ज किए गए हैं.

20 की हुई मौत 

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबित पिछले 24 घंटों में, सूरत निगम 4, अहमदाबाद निगम 4, सूरत 4, भावनगर 2, मोरबी 2, गिर सोमनाथ 1, कच्छ 1, पाटन 1, वडोदरा निगम 1 कोरोना मरीज की मौत दर्ज होने के बाद आज राज्य में 20 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/two-day-parliamentary-committee-meeting-to-begin-tomorrow-cr-patil-to-chair/