Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 11,502 नए मामले, 325 की मौत

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 11,502 नए मामले, 325 की मौत

0
1166

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में चीन से काफी पहले ही आगे निकल चुका. देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 32 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9520 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 11,502 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं वहीं वहीं 325 लोगों की इससे मौत हुई है. मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 153106 है जबकि 169798 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं भारत में रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ 51.07 प्रतिशत पहुंच गई है.

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत पहले ही चौथे नंबर पर आ चुका है. लेकिन जिस तरीके से कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है उसे देखकर लगता है कि जल्द भारत किसी अन्य देश को भी पछाड़ देगा.

गुजरात में कोरना का कहर

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक गुजरात में कोरोना के 511 नए मामले रविवार को सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,590 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 1478 हो गई है. गुजरात में सबसे ज्यादा संक्रमित जिला अहमदाबाद है जहां लगातार राज्य के कुल मामलों के 70-80 फीसदी केस आते हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, अहमदाबाद में 334 नए मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sushant-singh-will-be-cremated-today-death-revealed-due-to-suffocation/