Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना के चपेट में आए सूरत के 12 स्वास्थ्यकर्मी, 30 अप्रैल तक बंद रहेगा अस्पताल

कोरोना के चपेट में आए सूरत के 12 स्वास्थ्यकर्मी, 30 अप्रैल तक बंद रहेगा अस्पताल

0
2165

सूरत: पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात में भी इस वायरस ने भयंकर कोहराम मचा रखा है. अहमदाबाद के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के संक्रमितों की संख्या डायमंड शहर सूरत से आ रही है. शहर और जिले में कोरोना के 30 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 445 पर पहुंच गई है.

वहीं शहर के प्रतिष्ठित किरण अस्पताल के 12 कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने 30 अप्रैल तक अस्पताल बंद रखने का निर्णय लिया है. पॉजिटीव केस में चिकित्सकों का भी समावेश है. अस्पताल को 30 अप्रैल तक बंद रखकर पूरे अस्पताल में सेनिटाइज करने का फैसला किया गया है.

अस्पताल के डॉक्टर स्नेहल डुंगरानी ने बताया कि 24 से 30 अप्रैल तक अस्पताल बंद रखा जाएगा. इमरजेन्सी सेवा, ओपीडी, आईपीडी स्वैच्छिक रुप से बंद रहेंगे. 7 दिन तक पूरे अस्पताल को सेनिटाइज करने की कार्यवाही की जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarats-spectacular-initiative-amid-lockout-now-increases-special-allowance-for-workers/