Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के वडोदरा के पास भीषण सड़क हादसा, दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत

गुजरात के वडोदरा के पास भीषण सड़क हादसा, दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत

0
736

गुजरात के वडोदरा जिले में ट्रक और टेंपो के बीच टक्कर होने से 12 लोगों की मौत हो गई. जब कि 20 अन्य घायल हो गए. घायलो को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है ही मुस्लिम परिवार शादी में से लौट रहा था तब यह हादसा हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, राणु और भोज गांव के मुस्लिम परिवार शादी के मौके पर सवाली के पास गोठडा गांव गए थे. इसके बाद, ये परिवार टेंपो में शादी से लौट रहे थे. इस समय टेंपो ट्रक से टकरा गया. दर्दनाक हादसे में 6 लोंग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जब कि अन्य 6 की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.