Gujarat Exclusive > देश-विदेश > वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, अब तक 12 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, अब तक 12 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

0
591

जम्मू कश्मीर में नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की खबर सामने आई है. मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से कई की हालत गंभीर है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ युवक जो दर्शन के लिए लाइन में खड़े थे उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया उसके बाद होने वाली धक्का-मुक्की की वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में भगदड़ मच गई थी.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं. घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई.

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया. इसके आलावा पीएम मोदी ने कहा कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएंगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”

जम्मू-कश्मीर में कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल दत्त ने बताया कि अभी तक 6 शव हमारे पास आ गए हैं. लेकिन अभी हमारे पास सटीक डाटा नहीं मिला है. 6 शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और जो घायल है उनका इलाज नारायणा अस्पताल में चल रहा है, अभी तक घायलों की संख्या की भी पुष्टि नहीं हुई है. माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हुई है और घायलों को नारायणा अस्पताल में भर्ती कर दिया. मृतकों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर के लोग शामिल हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-258/