गुजरात में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि आज एक दिन में 1200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 84 हजार के पार पहुंच गई है.
गुजरात में आज कोरोना के 1204 नए मामले सामने आए.
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 84,466 तक पहुंच गई.
वहीं प्रदेश में आज 14 और लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई.
इसके साथ ही कोरोना से राज्य में अब तक 2,869 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
मौजूदा समय में राज्य में 14,320 सक्रिय मामले हैं.
यह भी पढ़ें: टिकटॉक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के 23.5 करोड़ यूजर्स का डेटा हुआ लीक
1324 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
वहीं आज राज्य में कुल 1,324 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.
इस तरह से अब तक 67,277 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
राज्य में 89 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं कुल सक्रिय मामलों में से 14,231 लोगों ती स्थिति स्थिर है.
आज प्रदेश में कोरोना के 72,857 टेस्ट किए गए.
इसके साथ राज्य में अब तक 16,20,067 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
नए मामलों की स्थिति
सूरत कॉर्पोरेशन में 169
अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 156
वडोदरा कॉर्पोरेशन में 97
सूरत में 82
राजकोट कॉर्पोरेशन में 60
जामनगर कॉर्पोरेशन में 69
पंचमहल में 44
कच्छ में 38
दाहोद में 32
राजकोट 37
भरूच में 31
अमरेली में 29
दाहोद में 28
मेहसाणा में 27
अहमदाबाद में 23,
बनासकांठा में 23
वडोदरा में 23
मोरबी में 20
जूनागढ़ में 19
गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 18
गिर सोमनाथ में 17
गांधीनगर में 16,
भावनगर में 15
पाटन में 15
आनंद में 14
जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 13
भावनगर कॉर्पोरेशन में 12
राज्य में आज हुई मौतें
कोरोना का कहर इस कदर हावी है कि आज आज राज्य में और 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3
सूरत कॉर्पोरेशन में 3
सूरत में 2
वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 2
आनंद में 1
भावनगर कॉर्पोरेशन में 1
पंचमहल में 1
राजकोट कॉर्पोरेशन में 1
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-gives-one-more-blow-to-people-struggling-with-corona/