Gujarat Exclusive > गुजरात > पिछले 12 घंटों में गुजरात में कोरोना के 127 नए मामले, संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार

पिछले 12 घंटों में गुजरात में कोरोना के 127 नए मामले, संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार

0
2300

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 12 घंटे में 127 मामले सामने आये हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2066 पर पहुंच गई. साथ ही 6 मरीजों की मौत होने से पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या 77 हो गई. राज्य में सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद से आ रहे हैं. 127 संक्रमितों में से 50 मामले सिर्फ अहमदाबाद के हैं, शहर में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है.

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि राज्य में पांच लोगों की मौत अहमदाबाद में और एक व्यक्ति की मौत भावनगर में हुई. उन्होंने बताया कि ये सभी मरीज डायबिटीज, हाई ब्लेड प्रेशर और लीवर की बीमारियों से भी पीड़ित थे. मृतकों में चार महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल हैं. इन सभी की आयु 50 से 72 वर्ष के बीच थी.

अहमदाबाद में 14 हजार से भी ज्यादा जांच

नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि जांच बढ़ाने के बाद ही मामलों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि 91 नए मामलों में से 61 मध्य क्षेत्र और 13 दक्षिणी क्षेत्र से हैं. नेहरा ने बताया कि शहर में 14,503 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 12,675 नमूनों की सक्रिय जांच अभियान के तहत जांच की गई. उन्होंने बताया कि पांच और लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हुए लोगों की संख्या शहर में 35 हो गई.

देश में मंगलवार तक संक्रमण से 590 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,601 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 14,759 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,251 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है. कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-exclusive-talked-exclusively-to-former-ias-kannan-gopinathan/