Gujarat Exclusive > गुजरात एक्सक्लूसिव > गुजरात में एसपी रैंक के 13 IPS की DIG के रूप में दी जाएगी पदोन्नति

गुजरात में एसपी रैंक के 13 IPS की DIG के रूप में दी जाएगी पदोन्नति

0
1512

गांधीनगर: गुजरात कैडर के 2006 बेंच के एसपी रैंक के 13 आईपीएस अधिकारियों को अगले महीने में डीआईजी के रूप में पदोन्नत दी जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है. एक साथ 13 आईपीएस अधिकारियों को सरकार डीआईजी के रुप में पदोन्नत देने का प्लान बना चुकी है, क्योंकि इस बेंच के गुजरात में सबसे ज्यादा आईपीएस मौजूद हैं.

गुजरात कैडर के 2006 बेंच के एसपी रैंक के 13 आईपीएस अधिकारियों को इस महीने के अंत में या फिर जनवरी में डीआईजी के रूप में पदोन्नत मिल सकता है. इन अधिकारियों में 2006 बेंच के अधिकारियों में पश्चिम रेलवे के एसपी निलेश झांझरिया, स्टेट ट्रैफिक बेंच के एसपी बिपिन आहिर, जामनगर के एसपी शरद सिंघल, एसपी सीएम सिक्योरिटी चिराग खोरडिया, अहमदाबाद शहर डीसीपी जोन -1 प्रवीण मल, अहमदाबाद सिटी एमएस भाभोर, अहमदाबाद शहर डीसीपी जोन-3 आरएफ संगाडा, डीआर पांडोर, एन एम चौधरी, अहमदाबाद डीसीपी ट्रैफिक अश्विन चौहान, साबरमती सेंट्रल जेल के अधीक्षक डॉ. एम के नायक, अहमदाबाद ग्रामीण एसपी राजेन्द्र वी असारी और अहमदाबाद डीसीपी जोन-7 के एन डामोर का नाम शामिल है. इन अधिकारियों को डीआईजी के रूप में पदोन्नत करने की उम्मीद जताई जा रही है.

2006 बेंच के 4 IPS अधिकारी जो पहले से ही IPS हैं, जबकि शेष 9 अधिकारी प्रमोशन से IPS बने हैं. 2006 बेंच के और सूरत में मौजूद लाजपोर जेल के अधीक्षक मनोज निनामा को DIG के रूप में पदोन्नति नहीं मिलेगी जबकि इसी बेंच के आरएस भगोरा, आरजे पारघी, पीसी बरंडा और जीवी बारोट आयु सीमा की वजह से रिटायर हो रहे हैं.

2006 बेंच के 9 IPS अधिकारी 2007 बेंच में पहले ही शामिल किये जा चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इन अधिकारियों को एक साल पहले 2006 कैडर में शामिल किया गया था. जिसकी वजह से 2007 बेंच की एसपी दिव्या मिश्रा अहमदाबाद डीसीपी क्राइम दिपेन भद्रन, सौरव तोलम्बिया और आणंद एसपी मकरंद चौहान को अब डीआईजी के रूप में पदोन्नत किया जाएगा.