Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना वायरस से गुजरात में 13 पीड़ित, देश में 271 पहुंची मामलों की कुल संख्या

कोरोना वायरस से गुजरात में 13 पीड़ित, देश में 271 पहुंची मामलों की कुल संख्या

0
1296

गुजरात में कोरोना वायरस ने तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार तक सात मामले सामने आने के बाद शनिवार को वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है. ताजा जानकारी के मुताबिक, गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 13 मामले सामने आ चुके हैं. इस बात की जानकारी सूबे के उपमुख्यमंत्री और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने शनिवार को दी.

13 में से 12 लोग विदेश से लौटे हैं

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि गुजरात में अब तक कोरोना वायरस के 13 पॉजिटिव मामलों का पता चला है. उन्होंने बताया कि 13 में से 12 लोग हाल के दिनों में विदेश से लौटे हैं. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग दें.

रविवार को लगेगा जनता कर्फ्यू

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू की घोषणा की है. पीएम ने अपील की है कि लोग सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक घरों से बाहर ना निकलें. साथ ही उन्होंने पांच बजे पांच मिनट के लिए उन लोगों के लिए थाली या ताली बजाएं जो इस विपदा से उबरने में तत्परता के साथ काम कर रहे हैं.

मालूम हो कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 271 मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान चार लोगों की मौत हुई है. सरकार लगातार देश में फैले इस महामारी से बचने के लिए जरुरी एहतियात बरतने की अपील कर रही है. गुजरात सहित देश के कई राज्यों में कई प्रयटक स्थलों और धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है.

सिविल अस्पताल का सीएम ने किया निरीक्षण

उधर राज्य में अचानक से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा भी मौजूद थे. सीएम रुपाणी और प्रदीप सिंह जडेजा ने अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dushyant-singh-who-met-singer-kanika-kapoor-met-the-president-had-breakfast-with-mps/